सीतापुर: थाना अंतर्गत रामपुर कला के ग्राम घैला निवासी रामदास (27) पुत्र बैजनाथ अपने ट्रैक्टर से ग्राम भुईलाकला में अपने रिश्तेदार के यहां ट्रॉली वापस करने गया था. घर वापस आते समय ग्राम कुतुबपुर के निकट माइनर नहर में रामदास का ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
ये है मामला
रामदास सुबह अपने रिश्तेदार के यहां ट्राली वापस करने गए थे. घर वापस आते समय उनका ट्रक नहर के पास पलट गया. इसके नीचे दबकर उनकी मौत हो गई. टैक्टर पलटने के बात मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.