सीतापुर: जिले के महोली में गन्ना लदे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार रोड पर गिर गया, जिससे सिर पर ट्रक का पहिया निकलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हादसा महोली कोतवाली क्षेत्र का है, जिसमें कैमहरा गांव के 55 वर्षीय गणेश शंकर अवस्थी की मौत हो गई. वे मंगलवार को महोली आए हुए थे. दोपहर बाद करीब 4 बजे वह ब्लॉक कार्यालय की ओर से बड़ागांव तिराहे की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी बड़ागांव रोड पर बिहारी गेस्ट हाउस के पास बाइक ट्रक की चपेट में आ गई.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर: 23 फरवरी से शुरू होगी 84 कोसीय परिक्रमा
इस सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गन्ना लदे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ. वहीं हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है.