सीतापुर: एडीजी लखनऊ जोन एस.एन. साबत 11वीं पीएसी में आयोजित 45वीं यूपी पुलिस वार्षिक शूटिंग और एलार्म एफिशिएंसी रेस चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होने सोमवार को आये थे. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे शूटर निकल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-भाजपा कैंट विधानसभा सीट को लेकर है भयभीत, अंतिम समय में उतारा अपना उम्मीदवार: सतीश चंद्र मिश्रा
एडीजी एस.एन. साबत ने कहा कि शूटिंग हमारे विभाग की व्यावसायिक दक्षता का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे बढ़ावा देने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस विभाग से राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे शूटर निकल रहे हैं. उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल पुलिस कर्मचारियों ने शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है.
पुलिस कर्मचारी विभाग में शूटिंग को लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में इसके और भी अधिक बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. एडीजी ने जिलाधिकारी समेत आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों की मौजूदगी में इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.