सीतापुर: लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत ने शनिवार को जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन कराते हुए आगामी त्योहारों को सुरक्षात्मक तरीके से मनाए जाने पर जोर दिया. बैठक के दौरान उन्होंने इसकी तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की. वहीं एडीजी ने एसडीएम और सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
आगामी त्योहारों में खास कर मुहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया. इस दौरान कोविड की गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के सम्बंध में एडीजी ने डीएम और एसपी की उपस्थिति में सीओ और एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए. साथ ही संवेदनशील गांवों का भ्रमण कर वहां के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए.
एडीजी ने कोविड 19 को लेकर लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान की गई कार्रवाई और प्रत्येक सप्ताह में शनिवार और रविवार को लागू होने वाले लॉकडाउन की स्थिति पर भी चर्चा की. एडीजी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को गैर अनावरण वाले अपराधों में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात भी कही.