सीतापुर: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2019 में सफलता हासिल कर सीतापुर की होनहार बेटी ने जिले का मान बढ़ाया है. अटरिया गांव की रहने वाली कुमुद मिश्रा का चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है. उन्होंने अपनी मेहनत की बदौल उच्च पद हासिल किया है. कुमुद की इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है.
बेटियों को निडर होकर काम करने की सलाह
अटरिया गांव की रहने वाली 24 वर्षीया कुमुद मिश्रा का डिप्टी जेलर के पद पर चयन होते ही गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है. कुमुद ने यूपी पीसीएस 2019 की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊ कैलाश मिश्रा, पिता हरिओम मिश्रा, चाचा श्रीश मिश्रा, हरेराम मिश्रा, प्रशांत मिश्रा और बड़े भाई प्रत्यूष को दिया है. कुमुद मिश्रा का कहना है कि मेहनत से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है. उसने बेटियों को सलाह दी कि वह निडर होकर काम करें. एक दिन सफलता उनके कदम चूमेगी.
होनहार बिटिया को बधाई देने घर पहुंच रहे लोग
अटरिया निवासी हरिओम मिश्रा की 24 वर्षीय पुत्री कुमुद मिश्रा का दूसरे प्रयास में डिप्टी जेलर पद पर सेलेक्शन हुआ है. कुमुद ने प्राथमिक पढ़ाई गांव के विद्यालय से शुरू कर 12 वीं तक की पढ़ाई क्षेत्र के अलईपुर गांव स्थित कुवर भूषण सिंह इंटर कॉलेज से पूरी की. स्नातक की शिक्षा सिधौली कस्बा स्थित विमलनाथ महिला महाविद्यालय से पूर्ण कर यूपीपीसीएस की तैयारी लखनऊ के एक निजी कोचिंग संस्था से की थी. डिप्टी जेलर के पद पर चयन होने की खबर सुन कर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर हर कोई होनहार बिटिया को बधाई देने लगा हुआ है. घर पर रिश्तेदार और क्षेत्र वासियों का आवागमन शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें:-यूपीएससी में एक मौका और, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
कुमुद मिश्रा ने बताया कि 2017 में लोवर पीसीएस की परीक्षा दी थी और उत्तीर्ण होकर साक्षात्कार तक पहुंची थी. इस बार उनका चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है. इसमें सिर्फ 26 पोस्ट स्वीकृत थी, जिसमें उनकी 24 रैंक है. आगे उनका लक्ष्य यूपीएससी तक पहुंचना है.