सीतापुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को सम्मानित किया. सीएम के हाथों सम्मानित हुए आनंदी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माता होता है. उसे अपना उत्तरदायित्व भलीभांति निभाना चाहिए, तभी समाज में उसकी स्वीकार्यता होती है. साथ ही कहा कि सरकार ने इस बार वित्तविहीन शिक्षकों को यह सम्मान देकर शिक्षक समाज के प्रति अपनी उदारता का परिचय दिया है.
- राज्य सरकार ने इस बार शिक्षक दिवस के अवसर पहली बार वित्तविहीन और अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था.
- प्रत्येक मंडल स्तर पर एक शिक्षक का चयन किया गया.
- जिसके तहत लखनऊ मंडल के शिक्षक के तौर पर आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्रवण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है.
खास बातचीत में प्राचार्य श्रवण कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है, उसे अपनी गरिमा और उत्तरदायित्व का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उसे शिक्षण कार्य के जरिए ऐसी भूमिका निभानी चाहिए ताकि समाज में उसकी स्वीकार्यता बनी रहे. उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक को समाज के नए प्रयोगों को अपनाना चाहिए, जिससे छात्र अच्छी तरह से उन चीजों को समझ सकें.