सीतापुर: जिले में भारत अभिभावक संघ के बैनर तले कई संगठनों ने बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है. इस शैक्षिक सत्याग्रह को लेकर अभिभावकों का दर्द उमड़ पड़ा. सभी संगठनों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार से अभिभावकों पर तरस खाने का अनुरोध किया है. अभिभावक संगठनों के समर्थन में व्यापारी और वकील भी साथ रहे.
सीतापुर मुख्यालय पर अभिभावकों ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर अपनी आवाज बुलंद की. पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि सरकार अभिभावकों के पक्ष को भी सुनकर निर्णय ले. अभिभावक फीस जमा करना चाहते हैं पर वो कोरोना काल को देखते हुए व्यावहारिक हो. अधिवक्ता विजय अवस्थी ने कहा वर्चुअल भारत बंद सफल रहा है, व्यापारी मंडल अध्यक्ष भगवती गुप्त ने कहा कि सभी व्यापारिक संगठन अभिभावकों के साथ हैं.
अभिभावक संघ की तरफ से तीन सूत्रीय मांग पत्र सीएम और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा गया. नो स्कूल नो फीस के आधार पर छह माह की फीस माफ करने की मांग की गई है. उनकी मांग है कि ऑनलाइन शिक्षा की फीस सिर्फ 25 प्रतिशत ही तय की जए. शिक्षा के नाम पर शोषण से मुक्ति के लिए तत्काल स्कूल नियामक आयोग का गठन किया जाए.