सीतापुर: नगर पालिका परिषद की अहम बैठक चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें आगामी दीपावली त्योहार पर नगर क्षेत्र में प्रकाश एवं सजावट व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा के उपरांत प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही अमृत पेयजल योजना के तहत शहर में खोदी गई. सड़कों की मरम्मत कराने के लिए जल निगम को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पाण्डेय ने बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में शहर के सभी डिवाइडर एवं पुलों पर तिरंगा की सजावट करने पर निर्णय लिया गया. साथ ही इस पर क्षेत्रीय सभासदों के नाम अंकित करने का भी प्रस्ताव पास किया गया.
ईओ ने बताया कि कोविड-19 और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए की जाने वाली सामग्री की खरीद के लिए बोर्ड मीटिंग में स्वीकृति प्रदान की गई. नगर पालिका में निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए भी बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया. स्वकर प्रणाली को लेकर सर्वे का काम अभी चल रहा है. सर्वे का कार्य पूर्ण होने के बाद स्वकर प्रणाली को लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अमृत पेयजल योजना को लेकर शहर में की जा रही. सड़कों की खुदाई और उससे आम जनता को हो रही कठिनाई पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यदायी संस्था जल निगम को इन सड़कों की मरम्मत कराए जाने के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के सभासदों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई जिसे समझा-बुझाकर शांत किया गया.