लखनऊ: सीतापुर रोड स्थित मोहबुल्लापुर क्षेत्र में बीच रोड पर गाड़िया अवैध रूप से पार्क करने की वजह से आएदिन जाम लग जाता है. आएदिन लगने वाले घंटों जाम से आम जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राहगीर आशुतोष ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित मोहबुल्लापुर में हॉस्पिटल और मॉल बनाने की परमिशन अधिकारियों ने दे दी है, लेकिन उनके पास पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते लोग अपनी गाड़ियों को बीच रोड पर पार्क कर देते हैं. इससे इस रास्ते से निकलने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब दूसरे चौराहों पर लोग अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस उनको क्रेन से उठा लेती है, लेकिन यहां पर बीच रोड पर लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं और कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.
राहगीर आर्यन मिश्रा ने बताया कि यहां पर आएदिन लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के चलते काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. न तो यहां पर कोई पुलिसकर्मी इस ट्रैफिक जाम से निजात दिलाता है और न ही बीच रोड पर गाड़ियां पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. हमारी सभी अधिकारियों से अपील है कि जो गाड़ियां बीच रोड पर पार्क हो रही हैं, उनकी उचित व्यवस्था की जाए, ताकि हम लोगों को रोज लगने वाले घंटों जाम से राहत मिल सके.