सीतापुर: जिले में सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर में मन्दिर परिसर की भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंदल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था. मंगलवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने मनवा गांव निवास मुसीर द्वारा अवैध निर्माण कराई जा रही इमारत के पीलरों को गिरवा दिया.
15 अगस्त से विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर के परिसर में अवैध कब्जा कर मस्जिद बनवाए जाने की कोतवाली में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने मुसीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. मंगलवार को राजस्व टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से हटवा दिया.