ETV Bharat / state

विवेचना में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा और 5 आईओ को IG ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लखनऊ रेज की IG ने सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा की. इस दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और 5 आईओ को IG लक्ष्मी सिंह ने सस्पेंड कर दिया.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:29 PM IST

सीतापुर: लखनऊ रेज की आईजी सीतापुर में शुक्रवार को समीक्षा बैठक करने पहुंची. IG ने सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक करीब तीन घंटे तक चली. इस दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और 5 आईओ (जांचकर्ता अधिकारी) को आईजी ने सस्पेंड कर दिया.

सीतापुर में आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
आईजी ने तीन थानों की समीक्षा कीलखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह शुक्रवार को रामकोट, नगर कोतवाली, खैराबाद थानों की समीक्षा की. आईजी की समीक्षा करीब 3 घंटे तक चली. आईजी की समीक्षा में मातहतों के पसीने छूटते नजर आए. आईजी लक्ष्मी सिंह ने रामकोट थाने के एक दरोगा और नगर कोतवाली सीतापुर के 5 आईओ को सस्पेंड कर दिया. वही दो दरोगा की सत्य निष्ठा की जांच करने के निर्देश दिए है. लंबे समय से लंबित विवेचना के चलते IG लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है.

पुलिसकर्मी समाज के लिए बने संवेदनशील
शहर कोतवाल द्वारा एक शिक्षिका की मदद के मामले में किए गए सवाल पर आईजी लक्ष्मी सिंह बोली बहुत अच्छी पहल रही है. मिशन शक्ति का प्रोग्राम चलाया था, यह उसी का परिणाम है. इसी तरह सभी पुलिस वालों को समाज के लिए संवेदनशील बनने की जरूरत है. आशा करती हूं आने वाले समय में पुलिस का और भी चेहरा उजागर होगा. सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की.

सीतापुर: लखनऊ रेज की आईजी सीतापुर में शुक्रवार को समीक्षा बैठक करने पहुंची. IG ने सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक करीब तीन घंटे तक चली. इस दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और 5 आईओ (जांचकर्ता अधिकारी) को आईजी ने सस्पेंड कर दिया.

सीतापुर में आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
आईजी ने तीन थानों की समीक्षा कीलखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह शुक्रवार को रामकोट, नगर कोतवाली, खैराबाद थानों की समीक्षा की. आईजी की समीक्षा करीब 3 घंटे तक चली. आईजी की समीक्षा में मातहतों के पसीने छूटते नजर आए. आईजी लक्ष्मी सिंह ने रामकोट थाने के एक दरोगा और नगर कोतवाली सीतापुर के 5 आईओ को सस्पेंड कर दिया. वही दो दरोगा की सत्य निष्ठा की जांच करने के निर्देश दिए है. लंबे समय से लंबित विवेचना के चलते IG लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है.

पुलिसकर्मी समाज के लिए बने संवेदनशील
शहर कोतवाल द्वारा एक शिक्षिका की मदद के मामले में किए गए सवाल पर आईजी लक्ष्मी सिंह बोली बहुत अच्छी पहल रही है. मिशन शक्ति का प्रोग्राम चलाया था, यह उसी का परिणाम है. इसी तरह सभी पुलिस वालों को समाज के लिए संवेदनशील बनने की जरूरत है. आशा करती हूं आने वाले समय में पुलिस का और भी चेहरा उजागर होगा. सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की.

For All Latest Updates

TAGGED:

Sitapur news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.