ETV Bharat / state

सीतापुर: गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बना एल-2 अस्पताल

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज अब एल-2 अस्पताल में किया जाएगा. अभी तक जिले में एल-2 अस्पताल नहीं होने कारण मरीजों को हरदोई और लखनऊ के लिए रेफर किया जाता था.

etv bharat
बनकर तैयार हुआ एल-2 अस्पताल.

सीतापुर: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में गंभीर मरीजों के लिए एल-2 अस्पताल बनाया गया है, जिसमें 50 बेड गंभीर मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. अभी तक जिले के गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हरदोई और लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जाता था.


जिला अस्पताल के आर्थो वार्ड, पेइंग वार्ड और चिल्ड्रन वार्ड को खाली कराकर उसे एल-2 अस्पताल में तब्दील किया गया है, जिसमें 50 बेड आरक्षित किए गए हैं. एल-2 अस्पताल के 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा है. इसमें 20 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो 8-8 घंटे की ड्यूटी करेंगे.


अभी तक जिले में कोरोना मरीजों के लिए केवल एल-1 अस्पताल की ही सुविधा थी. सीएचसी खैराबाद, बीसीएम अस्पताल, सीएचसी पिसावां और एल-1 प्लस में एमजे ग्रांड खैराबाद शामिल है. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए जिले में एल-2 अस्पताल की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को हरदोई और लखनऊ रेफर किया जाता था, जिसे देखते हुए जिले में एल-2 अस्पताल तैयार किया गया है.


जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. एके अग्रवाल ने बताया कि एल-2 कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. यहां पर गंभीर कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा. मरीजों को ऑक्सीजन और ईसीजी की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि एल-2 अस्पताल में तैनात होने वाले स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे.

सीतापुर: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में गंभीर मरीजों के लिए एल-2 अस्पताल बनाया गया है, जिसमें 50 बेड गंभीर मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. अभी तक जिले के गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हरदोई और लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जाता था.


जिला अस्पताल के आर्थो वार्ड, पेइंग वार्ड और चिल्ड्रन वार्ड को खाली कराकर उसे एल-2 अस्पताल में तब्दील किया गया है, जिसमें 50 बेड आरक्षित किए गए हैं. एल-2 अस्पताल के 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा है. इसमें 20 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो 8-8 घंटे की ड्यूटी करेंगे.


अभी तक जिले में कोरोना मरीजों के लिए केवल एल-1 अस्पताल की ही सुविधा थी. सीएचसी खैराबाद, बीसीएम अस्पताल, सीएचसी पिसावां और एल-1 प्लस में एमजे ग्रांड खैराबाद शामिल है. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए जिले में एल-2 अस्पताल की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को हरदोई और लखनऊ रेफर किया जाता था, जिसे देखते हुए जिले में एल-2 अस्पताल तैयार किया गया है.


जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. एके अग्रवाल ने बताया कि एल-2 कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. यहां पर गंभीर कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा. मरीजों को ऑक्सीजन और ईसीजी की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि एल-2 अस्पताल में तैनात होने वाले स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.