सीतापुर: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पत्रकार सम्मेलन में स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि यह कानून बाहर से आकर यहां रह रहे लोगों को नागरिकता का अधिकार देने के लिए लाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा इस कानून को लेकर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं. इसीलिए बीजेपी के लोग जनता के बीच जाकर लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- '2003 में मनमोहन सरकार ने माना था कि बांग्लादेश में हिंदू किए जा रहे परेशान'