सीतापुर: जिले की पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस परामर्श केन्द्र में गुरुवार को 15 मामलों की सुनवाई की गई. काउंसलिंग के बाद तीन जोड़ों को आपस मे मिलवाया गया, जबकि अन्य मामलों में अगली तारीख रखी गई है.
पुलिस परामर्श केंद्र में मिलवाए गए तीन जोड़े
परिवार परामर्श में प्रभारी मधु यादव, वन स्टॉप सेंटर काउंसलर नीतू और माधुरी श्रीवास्तव ने सुनवाई की. पति-पत्नी और परिवारीजनों के बीच चल रहे मतभेद को लेकर काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षो को समझाने-बुझाने के बाद गीता देवी पत्नी गोपीचंद ग्राम सहरिया थाना रामपुर कलां निवासी, पूनम देवी पत्नी रूपराम काजी सराय थाना तालगांव निवासी, सरिता देवी पत्नी आयुष गुप्ता ग्राम भुसना थाना थाना सदरपुर निवासी आपसी सहमति के बाद एक साथ रहने को तैयार हुए.
जानकारी देतीं पुलिस परामर्श केंद्र प्रभारी
परामर्श केंद्र प्रभारी मधु यादव ने बताया कि इन जोड़ों को आपसी सहमति से एक साथ भेजने के बाद भी समय-समय पर इनसे बातचीत करके यह पर्यवेक्षण किया जाता है कि दोनों लोग आपस मे सामान्य ढंग से जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इसके साथ ही दोनो के बीच किसी तरह के वाद-विवाद की स्थिति नहीं बनी हुई है, इस बारे में भी बातचीत की जाती है.
सीतापुर: पुलिस परामर्श केंद्र में हुई 15 मामलों की सुनवाई - तीन जो़ड़ों को मिलवाया गया
सीतापुर जिले में गुरूवार को पुलिस परामर्श केंद्र में 15 मामलों की सुनवाई की गई. इस सुनवाई में पति-पत्नी और परिवारीजनों के बीच हुए मतभेद को सुलह कराने के बाद तीन जोड़ों को आपसी सहमति के साथ मिलवाया गया है.
सीतापुर: जिले की पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस परामर्श केन्द्र में गुरुवार को 15 मामलों की सुनवाई की गई. काउंसलिंग के बाद तीन जोड़ों को आपस मे मिलवाया गया, जबकि अन्य मामलों में अगली तारीख रखी गई है.
पुलिस परामर्श केंद्र में मिलवाए गए तीन जोड़े
परिवार परामर्श में प्रभारी मधु यादव, वन स्टॉप सेंटर काउंसलर नीतू और माधुरी श्रीवास्तव ने सुनवाई की. पति-पत्नी और परिवारीजनों के बीच चल रहे मतभेद को लेकर काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षो को समझाने-बुझाने के बाद गीता देवी पत्नी गोपीचंद ग्राम सहरिया थाना रामपुर कलां निवासी, पूनम देवी पत्नी रूपराम काजी सराय थाना तालगांव निवासी, सरिता देवी पत्नी आयुष गुप्ता ग्राम भुसना थाना थाना सदरपुर निवासी आपसी सहमति के बाद एक साथ रहने को तैयार हुए.
जानकारी देतीं पुलिस परामर्श केंद्र प्रभारी
परामर्श केंद्र प्रभारी मधु यादव ने बताया कि इन जोड़ों को आपसी सहमति से एक साथ भेजने के बाद भी समय-समय पर इनसे बातचीत करके यह पर्यवेक्षण किया जाता है कि दोनों लोग आपस मे सामान्य ढंग से जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इसके साथ ही दोनो के बीच किसी तरह के वाद-विवाद की स्थिति नहीं बनी हुई है, इस बारे में भी बातचीत की जाती है.