सीतापुरः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती ई रिक्शा चालक की चप्पलों से पिटाई कर रही है. वीडियो में एक अन्य महिला भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो सीतापुर जनपद के नेशनल हाईवे पर स्थित कमलापुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे का बताया जा रहा है. हालांकि झगड़ा किस बात पर हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद चप्पलों से पिटाई करने वाली यह दबंग युवती भी अब चर्चा का विषय बन गई है. कुछ स्थानीय लोंगो के अनुसार युवती का नाम आरती व दूसरी युवती का नाम अनीता है, जो ग्राम पहाड़पुर थाना कमलापुर की निवासी हैं. वह दोनों किसी काम से लखनऊ जाने के लिए जलालपुर चौराहे पर खड़ी थी, तभी किसी बात को लेकर मैजिक गाड़ी के हेल्पर निवासी किशुनापुर थाना खैराबाद से उनका विवाद हुआ.
इसके बाद यह दृश्य सामने आया. युवतियों ने कमलापुर थाने में उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए, जिसके तहत पुलिस ने 354/SC-ST धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके तफ्तीश शुरू कर दी है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ेंः अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें ये वायरल वीडियो