ETV Bharat / state

17 कार्यालयों से नहीं उपलब्ध कराए जा सके प्रपत्र-1, स्पष्टीकरण के निर्देश

यूपी के सीतापुर में मतगणना कार्मिकों हेतु विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे. अभी तक 17 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र-1 कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में दोषी कर्मचारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज.
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:56 PM IST

सीतापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों हेतु विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिये गये थे. इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि जनपद में 45 विभागों के अन्तर्गत 513 कार्यालयों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है पर अभी तक कुल 17 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र-1 कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में दोषी कर्मचारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र दिनांक 28 जनवरी 2021 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु जनपद में कार्यरत कार्मिकों के नामों की फीडिंग डेटाबेस में 3 कार्य दिवसों में पूर्णं कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. आयोग के इस निर्देश के क्रम में जनपद के संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि जिन्होंने अभी तक अपने अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर उपलब्ध नहीं करायी है, वह तत्काल अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सीतापुर को उपलब्ध कराकर अपने कार्यालय की लॉग इन आई-डी प्राप्त कर अधिकारियों/कर्मचारियों की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 03 फरवरी 2021 तक पूर्ण करा लें. फीडिंग के उपरान्त डेटा फ्रीज किए जाने के पश्चात् प्रपत्र- 2 की हार्ड कॉपी इस कार्यालय में उपलब्ध करायें साथ ही कार्यालयाध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके कार्यालय द्वारा सभी कर्मचारियों का विवरण फीड कर दिया गया है.

सीतापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों हेतु विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिये गये थे. इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि जनपद में 45 विभागों के अन्तर्गत 513 कार्यालयों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है पर अभी तक कुल 17 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र-1 कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में दोषी कर्मचारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र दिनांक 28 जनवरी 2021 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु जनपद में कार्यरत कार्मिकों के नामों की फीडिंग डेटाबेस में 3 कार्य दिवसों में पूर्णं कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. आयोग के इस निर्देश के क्रम में जनपद के संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि जिन्होंने अभी तक अपने अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर उपलब्ध नहीं करायी है, वह तत्काल अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सीतापुर को उपलब्ध कराकर अपने कार्यालय की लॉग इन आई-डी प्राप्त कर अधिकारियों/कर्मचारियों की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 03 फरवरी 2021 तक पूर्ण करा लें. फीडिंग के उपरान्त डेटा फ्रीज किए जाने के पश्चात् प्रपत्र- 2 की हार्ड कॉपी इस कार्यालय में उपलब्ध करायें साथ ही कार्यालयाध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके कार्यालय द्वारा सभी कर्मचारियों का विवरण फीड कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.