लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं तथा कोहरा नवंबर के अन्तिम सप्ताह में और अधिक प्रभावी होंगी. ठिठुरन वाली सर्दी तो शुरू होगी ही, घने कोहरे का भी असर बढ़ जाएगा. फिलहाल मौसम विभाग ने यूपी के 23 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि कोहरे के कारण सड़क हादसों में तो वृद्धि हुई ही है, हवाई यात्रा पर भी काफी असर पड़ा है.
इन जिलों में घने कोहरे की आशंका: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है.
एडवाइजरी जारी: मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की है. कहा है कि कोहरे के कारण ड्राइविंग करने में कठिनाई हो सकती है. सड़क हादसे की आशंका रहेगी. इसके साथ ही हवाई अड्डों पर दृश्यता न्यूनतम होने से विमानों की लैंडिंग/टेक आफ पर असर पड़ सकता है. वहीं सेहत को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है. घने कोहरे में सूक्ष्म कण और अन्य प्रदूषक तत्व होते हैं. वे फेफडों में जमा हो जाते हैं. जिससे घबराहट, खंसी और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बनी रहती है. वहीं आंखों में जलन की भी शिकायत कोहरे के कारण हो सकती है.
लखनऊ में सुबह-शाम छाई रहेगी धुंध: राजधानी में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में धूप खिली लेकिन ज्यादा चटक न होने के कारण अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा व धुंध छाई रहेगी. मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बुलंदशहर सबसे ठंडा जिला: मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम उरई जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की होगी कमी: मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के तराई वाले स्थानों पर सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.