सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके की रहने वाली एक महिला सिपाही ने अपने सिपाही पति और उसके तीन दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. एसपी ने मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं.
महिला सिपाही ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
मामला सीतापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. लखनऊ 1090 में कार्यरत महिला सिपाही ने सिपाही पति और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
दहेज उत्पीड़न की भी कही बात
पीड़िता का कहना है कि बीते दिनों उसके पति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं पीड़िता ने ससुराल वालों पर भी दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला सिपाही के मुताबिक उसके साथ मारपीट भी की जाती थी.
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने महिला थाना प्रभारी को केस दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार