सीतापुर: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को लालबाग चौराहे पर गन्ना जलाकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि उन पर लगातार शोषण हो रहा है. सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं हुई. उनकी मांग है कि पेराई सत्र 2019-2020 का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुन्तल तय किया जाए.
किसानों का हो रहा शोषण
- शहर के मुख्य लालबाग चौराहे पर किसानों ने गन्ना जलाकर प्रदर्शन किया.
- किसानों की मांग है कि पेराई सत्र 2019-2020 का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुन्तल तय किया जाए.
- पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है, जबकि लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है.
- यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है.
क्रय केंद्रों पर गन्ना तुलवाने के लिए तीन दिन किसान को खड़ा रखा जाता है. वहां पर घटतौली भी की जाती है जबकि नियमानुसार 8 घण्टे में ट्राली खाली करने का प्रावधान है. किसान सरकार से इस व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है.
-विजय कुमार शुक्ला, मण्डल उपाध्यक्ष, भाकियू
यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों के साथ योगी सरकार ने किया धोखा: आराधना मिश्रा