सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना नदी के पास पुरानी रंजिश में युवक ने बुजुर्ग को गोली मार दी. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया. वारदात के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना निवासी सियाराम (70) पुत्र बहोरी लाल को सोमवार देर शाम ग्राम महसी निवासी गोवर्धन घर से बुलाकर ले गया था. जब वह लोग मुशियाना गांव के निकट नदी के किनारे पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद रामहेत के लड़के ने बुजुर्ग सियाराम को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल सियाराम को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतक के बेटे के मुताबिक सियाराम और रामहेत के बीच बीमे को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप ये भी है कि 2 वर्ष पहले आरोपी की मां अनुसुइया पत्नी रामहेत द्वारा रेप का आरोप लगाकर सियाराम को जेल भेजा गया था. मृतक सियाराम लगभग 3 माह पहले जेल से छूट कर आया था.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह, अपराध निरीक्षक राम राघव सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. घायल को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पीड़ित परिवार ने ब्रह्मानंद, नरेंद्र, रामहेत को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें- Pilibhit Murder Case: समलैंगिक संबंध में की गई थी युवक की हत्या, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार