ETV Bharat / state

सीतापुरः कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला आठवीं का जुलूस - जरत इमाम हुसैन की शहादत

यूपी के सीतापुर में हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आठवीं का जुलूस परम्परागत तरीके से निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की.

etv bharat
आठवीं का जुलूस.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:48 AM IST

सीतापुर: अल्लाह के पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आठवीं का जुलूस परम्परागत तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया. तहसील महमूदाबाद के किला परिसर से राजा मो. अमीर मोहम्मद खान साहब और उनके पुत्र अली मियां साहब की उपस्थिति में आठवीं का जुलुस निकाला गया.

गम-ए-हुसैन मनाया

सोमवार की दोपहर 2 बजे के करीब जनपद मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर राजा महमूदाबाद अवध के किला परिसर से तमाम अकीदतमंदों ने कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आठवीं का जुलुस निकाला. जुलुस में राजा महमूदाबाद, राजा अमीर मोहम्मद खान और उनके बड़े पुत्र अली मियां भी मौजूद रहे. इन सभी ने यजीद द्वारा दीन-ए-मोहम्मदी के खिलाफ छेड़ी गई जंग और उसमें हज़रत इमाम हुसैन को कर्बला में शहीद किए जाने के खौफनाक मंजर पर अफसोस जताते हुए गम-ए-हुसैन मनाया.

पुलिस बल रहा मौजूद

आठवीं के इस जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. कई थानों की पुलिस मौजूद रही. सुरक्षा के लिहाज से जुलूस की अगुवाई पुलिस फोर्स ने की थी. साथ ही अकीदतमंदों ने खुद भी सुरक्षा हेतु एक टीम बनाई थी. कुछ अकीदतमंदों ने क़र्बला में अपना टेंट लगाकर बाहर से आए हुए जायरीनों को तबर्रुक भी तकसीम किया.

सीतापुर: अल्लाह के पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आठवीं का जुलूस परम्परागत तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया. तहसील महमूदाबाद के किला परिसर से राजा मो. अमीर मोहम्मद खान साहब और उनके पुत्र अली मियां साहब की उपस्थिति में आठवीं का जुलुस निकाला गया.

गम-ए-हुसैन मनाया

सोमवार की दोपहर 2 बजे के करीब जनपद मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर राजा महमूदाबाद अवध के किला परिसर से तमाम अकीदतमंदों ने कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आठवीं का जुलुस निकाला. जुलुस में राजा महमूदाबाद, राजा अमीर मोहम्मद खान और उनके बड़े पुत्र अली मियां भी मौजूद रहे. इन सभी ने यजीद द्वारा दीन-ए-मोहम्मदी के खिलाफ छेड़ी गई जंग और उसमें हज़रत इमाम हुसैन को कर्बला में शहीद किए जाने के खौफनाक मंजर पर अफसोस जताते हुए गम-ए-हुसैन मनाया.

पुलिस बल रहा मौजूद

आठवीं के इस जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. कई थानों की पुलिस मौजूद रही. सुरक्षा के लिहाज से जुलूस की अगुवाई पुलिस फोर्स ने की थी. साथ ही अकीदतमंदों ने खुद भी सुरक्षा हेतु एक टीम बनाई थी. कुछ अकीदतमंदों ने क़र्बला में अपना टेंट लगाकर बाहर से आए हुए जायरीनों को तबर्रुक भी तकसीम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.