सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने डंपर चालक और क्लीनर को बंधन बनाकर स्टेपनी सहित 20 टायर चोरी कर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह डंपर चालक ने स्थानीय कोतवाली दी. पुलिस घटना की छानबीन कर जानकारी में जुट गई है.
दरअसल डंपर चालक लखीमपुर से गिट्टी उतार कर वापस कानपुर जा रहा था. डंपर चालक और क्लीनर नेवादा जनपद लखनऊ के पास ढाबे के पास डंपर खड़ा कर दोनों सो गए. कुछ देर बाद करीब 6 अज्ञात लोग डंपर का शीशा तोड़कर अंदर घुस आए. इसके बाद डंपर चालक और क्लीनर को बांधक बना लिया.
बदमाश डंपर को लेकर वहां से आगे बढ़ गए. सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव मोड़ के पास डंपर को खड़ा कर स्टेपनी सहित 20 टायर चोरी कर फरार हो गए. एक स्टेपनी की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है. कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.