ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना रोगियों की जांच के लिए आज से होगा घर-घर सर्वे - घर-घर सर्वे कर कोविड मरीज ढूंढें जाएंगे

यूपी के सीतापुर में 5 जुलाई से 15 तक एक विशेष अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर कोरोना मरीजों का पता किया जाएगा. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

special campaign will run from July 5 to 15
सीतापुर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:57 AM IST

सीतापुर: डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान की जिला टास्क फोर्स और विशेष संचारी रोग अभियान की अंतर विभागीय समन्वयक बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान डीएम ने बताया कि विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान के अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे कर कोविड मरीज ढूंढे जाएंगे. इस दौरान जिन लोगों में लक्षण पाए जाएंगे, उनकी सैम्पलिंग की जाएगी. यह विशेष अभियान 5 से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

डीएम ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने छुट्टियों के कारण गैरजनपद से ड्यूटी पर आए सभी शिक्षकों को अपना कोविड टेस्ट कराने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीम को शीघ्र संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएं. साथ ही उन्हें अभियान की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा जितने ठीक प्रकार से अभियान का संचालन किया जाएगा, यह जनपद कोरोना से उतना ही अधिक सुरक्षित रहेगा.

सभी को मास्क अवश्य उलपब्ध कराए जाएं
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं. साथ ही सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें. उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की नियमित रूप से निगरानी करें. साथ ही सभी को मास्क अवश्य उलपब्ध कराए जाएं.

लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा
बैठक के दौरान सीएमओ डॉ.आलोक वर्मा ने बताया कि गतिविधियों की मॉनिटरिंग विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ संगठन की तरफ से की जाएगी. हर घर पर भ्रमण के दौरान टीम कोरोना से संबंधित परिवार के लोगों को उपयोगी जानकारी देगी. साथ ही सही तरीके से मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने, सही तरीके से बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के बारे में बताएगी. इसके बाद टीम परिवार के लोगों से कोविड के लक्षण और अन्य रोगों (डायबिटीज, ह्रदय रोग, कैंसर एवं गुर्दा रोग) के विषय में जानकारी प्राप्त करेगी.

इस दौरान टीम को अगर कोई गंभीर लक्षण युक्त (सांस फूलना, पसली चलना) व्यक्ति मिलता है तो इसकी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को तुरंत उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि सीवियर रेस्पिरेट्री इंफेक्शन के रोगी पाए जाने पर उस रोगी कि प्लस ओक्सीमिटर से जांच की जाएगी और इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से जोनल अधिकारी को दी जाएगी.

हर घर पर मार्किंग करेगी और स्टीकर चिपकाएगी
संदिग्ध केस मिलने पर तत्काल सैंपलिंग की जाएगी. यह जांच टीम हर घर पर मार्किंग करेगी और स्टीकर चिपकाएगी. प्रत्येक टीम को कंटेनमेंट क्षेत्र में खांसी, बुखार और सांस फूलने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रपत्र-2 पर लाइन लिस्ट करनी है. साथ ही नॉन कंटेनमेंट एरिया में केवल सांस फूलने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर इसकी सूचना सुपरवाइजर को देनी है. टीम के सदस्य किसी भी घर में प्रवेश नहीं करेंगे. अपने काम के दौरान पूरे समय वह मास्क लगाए रहेंगे और बार-बार अपने हाथों को धोते रहेंगे.

सीतापुर: डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान की जिला टास्क फोर्स और विशेष संचारी रोग अभियान की अंतर विभागीय समन्वयक बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान डीएम ने बताया कि विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान के अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे कर कोविड मरीज ढूंढे जाएंगे. इस दौरान जिन लोगों में लक्षण पाए जाएंगे, उनकी सैम्पलिंग की जाएगी. यह विशेष अभियान 5 से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

डीएम ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने छुट्टियों के कारण गैरजनपद से ड्यूटी पर आए सभी शिक्षकों को अपना कोविड टेस्ट कराने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीम को शीघ्र संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएं. साथ ही उन्हें अभियान की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने कहा जितने ठीक प्रकार से अभियान का संचालन किया जाएगा, यह जनपद कोरोना से उतना ही अधिक सुरक्षित रहेगा.

सभी को मास्क अवश्य उलपब्ध कराए जाएं
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं. साथ ही सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें. उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की नियमित रूप से निगरानी करें. साथ ही सभी को मास्क अवश्य उलपब्ध कराए जाएं.

लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा
बैठक के दौरान सीएमओ डॉ.आलोक वर्मा ने बताया कि गतिविधियों की मॉनिटरिंग विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ संगठन की तरफ से की जाएगी. हर घर पर भ्रमण के दौरान टीम कोरोना से संबंधित परिवार के लोगों को उपयोगी जानकारी देगी. साथ ही सही तरीके से मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने, सही तरीके से बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के बारे में बताएगी. इसके बाद टीम परिवार के लोगों से कोविड के लक्षण और अन्य रोगों (डायबिटीज, ह्रदय रोग, कैंसर एवं गुर्दा रोग) के विषय में जानकारी प्राप्त करेगी.

इस दौरान टीम को अगर कोई गंभीर लक्षण युक्त (सांस फूलना, पसली चलना) व्यक्ति मिलता है तो इसकी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को तुरंत उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि सीवियर रेस्पिरेट्री इंफेक्शन के रोगी पाए जाने पर उस रोगी कि प्लस ओक्सीमिटर से जांच की जाएगी और इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से जोनल अधिकारी को दी जाएगी.

हर घर पर मार्किंग करेगी और स्टीकर चिपकाएगी
संदिग्ध केस मिलने पर तत्काल सैंपलिंग की जाएगी. यह जांच टीम हर घर पर मार्किंग करेगी और स्टीकर चिपकाएगी. प्रत्येक टीम को कंटेनमेंट क्षेत्र में खांसी, बुखार और सांस फूलने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रपत्र-2 पर लाइन लिस्ट करनी है. साथ ही नॉन कंटेनमेंट एरिया में केवल सांस फूलने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर इसकी सूचना सुपरवाइजर को देनी है. टीम के सदस्य किसी भी घर में प्रवेश नहीं करेंगे. अपने काम के दौरान पूरे समय वह मास्क लगाए रहेंगे और बार-बार अपने हाथों को धोते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.