ETV Bharat / state

सीतापुर: पिकअप में सवार 14 लोगों की डॉक्टरों ने की जांच, सभी को क्वारंटाइन के दिए गए निर्देश - 21-day lock down due to corona

कोरोना वायरस से बचवा के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन के बाद लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. बुधवार को पुलिस चेंकिग के दौरान एक पिकअप से 14 लोगों को उतारकर डॉक्टरों की टीम को उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई, जिसमें किसी भी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.

etv bharat
सड़क पर लोग.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:00 AM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद विभिन्न जगहों पर काम कर रहे लोग अपनी घर वापसी में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को देवबंद से वापस आ रहे एक पिकअप की चेकिंग के दौरान जिले के 14 नागरिकों को सकुशल उतार लिया. चेकिंग के दौरान लोंगो को उतार कर वाहन को रवाना कर दिया गया और डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें घरों में क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते डीएम.

मामला खैराबाद थाना क्षेत्र में NH24 पर स्थित टोल प्लाजा का है. यहां पर एसपी और आरटीओं के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वहां एक पिकअप भी चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें कुल 27 लोग सवार थे. डीएम के मुताबिक जब इन सभी से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने खुद को देवबंद से आने की बात बतायी, जिसके बाद सीतापुर जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 14 नागरिकों को वहीं पर रोक लिया गया.

इसे भी पढ़ें- भदोही में मिला कोरोना का एक संदिग्ध

डीएम ने बताया कि कोरोना से कहर से बचने के लिए एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की टीम को टोल प्लाजा पर बुलवाकर उन सभी की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. प्रारंभिक जांच के दौरान इन सभी में किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद एहतियात बरतने के लिए सभी 14 नागरिकों को घरों में ही सबसे दूरी बनाकर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन पर 14 दिनों तक डॉक्टरों की एक टीम लगातार नजर बनाए रखेगी और उसके बाद डॉक्टरों की टीम की सलाह पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.

सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद विभिन्न जगहों पर काम कर रहे लोग अपनी घर वापसी में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को देवबंद से वापस आ रहे एक पिकअप की चेकिंग के दौरान जिले के 14 नागरिकों को सकुशल उतार लिया. चेकिंग के दौरान लोंगो को उतार कर वाहन को रवाना कर दिया गया और डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें घरों में क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते डीएम.

मामला खैराबाद थाना क्षेत्र में NH24 पर स्थित टोल प्लाजा का है. यहां पर एसपी और आरटीओं के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वहां एक पिकअप भी चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें कुल 27 लोग सवार थे. डीएम के मुताबिक जब इन सभी से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने खुद को देवबंद से आने की बात बतायी, जिसके बाद सीतापुर जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 14 नागरिकों को वहीं पर रोक लिया गया.

इसे भी पढ़ें- भदोही में मिला कोरोना का एक संदिग्ध

डीएम ने बताया कि कोरोना से कहर से बचने के लिए एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की टीम को टोल प्लाजा पर बुलवाकर उन सभी की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. प्रारंभिक जांच के दौरान इन सभी में किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद एहतियात बरतने के लिए सभी 14 नागरिकों को घरों में ही सबसे दूरी बनाकर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन पर 14 दिनों तक डॉक्टरों की एक टीम लगातार नजर बनाए रखेगी और उसके बाद डॉक्टरों की टीम की सलाह पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.