सीतापुर: कोरोना काल में सरकारी दफ्तरों की गतिविधियों और जनशिकायतों के निस्तारण की स्थिति को जांचने के लिए डीएम ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उपजिलाधिकारियों के माध्यम से तहसील स्तर पर भी सरकारी विभागों का निरीक्षण कराया. इस दौरान कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि चूंकि अब कोरोना के संक्रमण के बीच ही रहना है, इसलिए तमाम आर्थिक, व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही सरकारी विभागों के कामकाज को भी उसी के अनुरूप संचालित करना है. शासन की मंशा के मुताबिक बुधवार को दफ्तरों के औचक निरीक्षण का अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत डीएम ने विकास भवन स्थित सरकारी दफ्तरों के अलावा आपूर्ति विभाग और श्रम विभाग का औचक निरीक्षण किया. वहीं उप जिलाधिकारियों के माध्यम से तहसील स्तर के दफ्तरों का निरीक्षण कराया गया. डीएम ने बताया कि इस निरीक्षण की मंशा सरकारी विभागों में कामकाज को रफ्तार देने के साथ आम जनता की समस्याओं के निस्तारण को बल प्रदान करना है.
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो अधिकारी उपस्थित पाए गए, उन्हें विभागों के कामकाज के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए. साथ ही उन्हें आम जनता की समस्याओं और शिकायतों के लंबित प्रकरणों की जानकारी हासिल कर उनके निस्तारण के लिए भी कहा गया है. वहीं इस दौरान जो भी अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं, उनकी सूची तैयार कराकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.