ETV Bharat / state

DM सीतापुर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश - DM सीतापुर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

जिलाधिकारी सीतापुर ने शुक्रवार को जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए.

DM सीतापुर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
DM सीतापुर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:14 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले.

DM ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा.
DM ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा.
अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिल्ट सफाई की कार्ययोजना सम्बंधित उपजिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाय. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि निरीक्षण की फोटोयुक्त आख्या का संकलन कर प्रस्तुत करें. इसी क्रम में पशुओं का टीकाकरण एवं टैगिंग की प्रगति में सुधार के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये गये. गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की स्थिति में सुधार हेतु भी निर्देश दिये. ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये गये.
पीएम श्रम योगी मानधन योजना की खराब प्रगति पर नाराजगी
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में आधार सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये. छात्रवृत्ति योजनाओं में आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारण किये जाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, विद्युत विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग आदि विभागों से संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की. बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पुष्टाहार का वितरण स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराये जाने की नवीन प्रणाली हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार के निर्देश दिये. खादी ग्रामोद्योग विभाग से संचालित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.
प्रदूषण रोकने के लिए एनजीटी के निर्देशों का हो अनुपालन
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्थाएं एवं नगरीय निकाय को प्रदूषण रोकने हेतु एन.जी.टी. के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि धूल उड़ने से रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करें. जिलाधिकारी ने अप्राप्त सूचनाएं समय से प्रेषित करने के निर्देश भी दिये. साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेण्ट हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये.
पांच वर्षों हुए वृक्षारोपण की प्रस्तुत की जाय सफलता आख्या
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार वर्षाकाल 2021 में वृक्षारोपण हेतु जिन विभागों को स्वतः नर्सरी लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं वह तत्काल कार्ययोजना प्रस्तुत करें. विगत 5 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये पौधों की सफलता प्रतिशत से संबंधित आख्या तत्काल प्रेषित करें. जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु स्थल सूची समय से उलपब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये.

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले.

DM ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा.
DM ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा.
अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिल्ट सफाई की कार्ययोजना सम्बंधित उपजिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाय. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि निरीक्षण की फोटोयुक्त आख्या का संकलन कर प्रस्तुत करें. इसी क्रम में पशुओं का टीकाकरण एवं टैगिंग की प्रगति में सुधार के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये गये. गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की स्थिति में सुधार हेतु भी निर्देश दिये. ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये गये.
पीएम श्रम योगी मानधन योजना की खराब प्रगति पर नाराजगी
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में आधार सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये. छात्रवृत्ति योजनाओं में आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारण किये जाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, विद्युत विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग आदि विभागों से संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की. बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पुष्टाहार का वितरण स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराये जाने की नवीन प्रणाली हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार के निर्देश दिये. खादी ग्रामोद्योग विभाग से संचालित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.
प्रदूषण रोकने के लिए एनजीटी के निर्देशों का हो अनुपालन
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्थाएं एवं नगरीय निकाय को प्रदूषण रोकने हेतु एन.जी.टी. के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि धूल उड़ने से रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करें. जिलाधिकारी ने अप्राप्त सूचनाएं समय से प्रेषित करने के निर्देश भी दिये. साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेण्ट हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये.
पांच वर्षों हुए वृक्षारोपण की प्रस्तुत की जाय सफलता आख्या
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार वर्षाकाल 2021 में वृक्षारोपण हेतु जिन विभागों को स्वतः नर्सरी लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं वह तत्काल कार्ययोजना प्रस्तुत करें. विगत 5 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये पौधों की सफलता प्रतिशत से संबंधित आख्या तत्काल प्रेषित करें. जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु स्थल सूची समय से उलपब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.