सीतापुर: डीएम विशाल भारद्वाज ने बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने समिति को कड़े निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि सभी संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिलना चाहिए. डीएम ने सीडी अनुपात, एसीपी, केसीसी और अन्य ऋण, पीएम किसान योजना, केसीसी डेयरी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, बैंक देय वसूली आदि ऋण योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की.
डीएम विशाल भारद्वाज ने सीडी रेशियों में पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक एवं नैनीताल बैंक को सुधार करने के निर्देश दिए. किसान क्रेडिट कार्ड में 71,027 के सापेक्ष 34,815 क्रेडिट कार्ड अभी तक जारी होने पर डीएम ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये. दुग्ध उत्पादकों में किसान क्रेडिट कार्ड की अत्यन्त खराब प्रगति पर डीएम नाराज भी हुए.
वहीं मुद्रा लोन, स्टैण्डअप इण्डिया एवं ओडीओपी में उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि बैंकों से समन्वय करते हुए तत्काल लंबित आवेदनों का निस्तारण कराएं और आवेदक को आवेदन के समय आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध कराएं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के ऋण स्वीकृत में भी सुधार के निर्देश डीएम ने दिए.
डीएम विशाल भारद्वाज ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी ऋण आवेदन को लंबित न रखा जाए और न ही अनावश्यक रूप से आपत्तियां लगाकर आवेदन वापस किए जाएं. उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बैंकों के प्रदर्शन के आधार पर उनका श्रेणीकरण करते हुए विवरण प्रस्तुत करें. डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में सहयोग न करने वालों और ऋण स्वीकृत में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन स्तर पर सूचित किया जाएगा.