सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं क्रय को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने पंजीकरण और क्रय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि क्रय केंन्द्रों पर मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं. इसके साथ ही क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई अन्य समस्या भी नहीं आनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: गांव वाले लगाए बैठे हैं आस, ना जाने कब होगा विकास
क्रय केंद्रों पर किसानों को मिलेगी सुविधा
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्ष 2021-22 की गेहूं खरीद के लिए कुल 6 एजेन्सियों के 162 क्रय केन्द्र खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि रविवार और सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर सभी दिन क्रय केन्द्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. शासन के आदेशानुसार कृषकों की सुविधा के लिए मण्डी परिसर में गेहूं क्रय केंन्द्रों को छोड़कर जनपद के अन्य सभी गेहूं क्रय केन्द्रों को पास के राजस्व ग्रामों से सम्बंधित करा दिया गया है.
'किसान जेनरेट करा लें ऑनलाइन टोकन'
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि किसान अपना रजिस्ट्रेशन खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर कराकर अपने नजदीकी गेहूं क्रय केन्द्र पर ऑनलाइन टोकन जनरेट करा लें. टोकन जनरेट करने के बाद यदि किसी किसान को गेहूं विक्रय में कोई असुविधा होती है, तो तुरंत अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी या जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कंट्रोल रूम नम्बर-05862-356031 या सीयूजी नम्बर-7839565139 पर बात कर समस्या का समाधान पा सकते है. उन्होंने बताया कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराकर ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविन्द दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.