ETV Bharat / state

डीएम ने नगरीय निकायों के साथ की मीटिंग, जानें क्या दिए निर्देश

सीतापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने की. बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई.

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:32 PM IST

कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग
कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. बैठक में नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक, परियोजना अधिकारी डूडा ने भाग लिया. बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई.


बैठक के दौरान की समीक्षा
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने नगर निकायों के पथ विक्रेताओं के पंजीकरण, योजना के अन्तर्गत ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों और बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लीड बैंक मैनेजर को लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता पर लोन वितरित कराने के निर्देश दिए.


शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह प्रधानमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना है. इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए. उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को लाभान्वित कराएं.


तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत ऋणों को तत्काल वितरित भी कराया जाए. जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि स्ट्रीट वेण्डर्स का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उनके आवेदन पत्रों की फीडिंग करायी जाए.उन्हें फार्म आदि भरने में आवश्यक सहयोग किया जाए. अधिशासी अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसका निरीक्षण करें. बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, पीओ डूडा सुधीर गिरी, एलडीओ प्रीती पाण्डे सहित सभी अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. बैठक में नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक, परियोजना अधिकारी डूडा ने भाग लिया. बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई.


बैठक के दौरान की समीक्षा
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने नगर निकायों के पथ विक्रेताओं के पंजीकरण, योजना के अन्तर्गत ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों और बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लीड बैंक मैनेजर को लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता पर लोन वितरित कराने के निर्देश दिए.


शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह प्रधानमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना है. इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए. उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को लाभान्वित कराएं.


तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत ऋणों को तत्काल वितरित भी कराया जाए. जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि स्ट्रीट वेण्डर्स का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उनके आवेदन पत्रों की फीडिंग करायी जाए.उन्हें फार्म आदि भरने में आवश्यक सहयोग किया जाए. अधिशासी अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसका निरीक्षण करें. बैठक में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, पीओ डूडा सुधीर गिरी, एलडीओ प्रीती पाण्डे सहित सभी अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.