ETV Bharat / state

सीतापुर: कार्यदायी संस्थाओं को डीएम की दो टूक, समय से कार्य पूरा न होने पर FIR

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर अथवा कार्यों में विलम्ब होने पर कार्यदायी संस्था एवं दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी.

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

सीतापुर: जिले में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें, जिससे नागरिकों को समय पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर अथवा कार्यों में विलम्ब होने पर कार्यदायी संस्था एवं दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी.

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति है. इससे ही देश का विकास सम्भव होगा एवं नागरिकों को उत्कृष्ट सुविधाएं मिल सकेंगी. जिलाधिकारी ने वर्तमान परिदृश्य में चिकित्सा सुविधाओं की अधिक आवश्यकता को देखते हुये निर्देश दिए कि जनपद में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 31 जुलाई 2020 तक पूर्ण करके हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इसमें विलम्ब करने पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एम्बुलेंस का रेस्पांस टाइम अधिकतम 10 मिनट रहे, यह सुनिश्चित किया जाए.

अनाधिकृत रूप से न हो सड़कों की कटिंग
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिए कि शेष हैण्डपम्पों की तत्काल स्थापना कराया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधंन के लिये भूमि चिन्हित करके शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की अनाधिकृत रूप से कटिंग न कराई जाए तथा कटिंग के समय बीएसएनएल से भी समन्वय बनाते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि टेलीफोन लाईनें क्षतिग्रस्त न हों एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों से भी ड्राईंग ले ली जाए. उन्होंने कहा कि सड़कों को कार्य पूर्ण होने के तत्काल बाद पूरी गुणवत्ता के साथ ठीक करा दिया जाए.

बैठक आयोजित कर कराई जाए समीक्षा
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से उर्वरकों की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि बुआई के समय उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से बैठक आयोजित करके समीक्षा कराई जाए. उन्होंने कहा कि नेपालापुर-बिजवार रोड पर निर्माणाधीन सेतु में रेलवे विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित कर अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित कराएं. उन्होंने किसान सम्मान निधि में प्रगति सुधारने के भी निर्देश दिए.

सीतापुर: जिले में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें, जिससे नागरिकों को समय पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर अथवा कार्यों में विलम्ब होने पर कार्यदायी संस्था एवं दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी.

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति है. इससे ही देश का विकास सम्भव होगा एवं नागरिकों को उत्कृष्ट सुविधाएं मिल सकेंगी. जिलाधिकारी ने वर्तमान परिदृश्य में चिकित्सा सुविधाओं की अधिक आवश्यकता को देखते हुये निर्देश दिए कि जनपद में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 31 जुलाई 2020 तक पूर्ण करके हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इसमें विलम्ब करने पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एम्बुलेंस का रेस्पांस टाइम अधिकतम 10 मिनट रहे, यह सुनिश्चित किया जाए.

अनाधिकृत रूप से न हो सड़कों की कटिंग
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिए कि शेष हैण्डपम्पों की तत्काल स्थापना कराया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधंन के लिये भूमि चिन्हित करके शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की अनाधिकृत रूप से कटिंग न कराई जाए तथा कटिंग के समय बीएसएनएल से भी समन्वय बनाते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि टेलीफोन लाईनें क्षतिग्रस्त न हों एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों से भी ड्राईंग ले ली जाए. उन्होंने कहा कि सड़कों को कार्य पूर्ण होने के तत्काल बाद पूरी गुणवत्ता के साथ ठीक करा दिया जाए.

बैठक आयोजित कर कराई जाए समीक्षा
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से उर्वरकों की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि बुआई के समय उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से बैठक आयोजित करके समीक्षा कराई जाए. उन्होंने कहा कि नेपालापुर-बिजवार रोड पर निर्माणाधीन सेतु में रेलवे विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित कर अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित कराएं. उन्होंने किसान सम्मान निधि में प्रगति सुधारने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.