सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद खैराबाद विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय जमैय्यतपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रहीमाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति भी देखी. साथ ही लाॅकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई के लिये बनाये गये वाट्सअप ग्रुप पर भी छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा किये गये अध्ययन-अध्यापन कार्य को देखा.
छात्रों से करें संवाद
जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई, खेलकूद अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. शिक्षक अपना पूर्ण प्रयास करके छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दें. पुस्तकालय को यूज करने के लिए भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाये. साथ ही डिजिटल माध्यम से बेहतर शिक्षा दिये जाने और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से छात्रों से संवाद जरूर करें.
शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण
जिलाधिकारी ने कम्पोजिट ग्रांट से विद्यालय की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य कराने और बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिये भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों की सत्त एवं सर्वागींण विकास के लिये शिक्षकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी को इस दिशा में बेहतर प्रयास करने के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार उपस्थित रहे.