सीतापुरः आगामी 14 मार्च से विश्व विख्यात नैमिषारण्य क्षेत्र की 84 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है. इस दौरान किसी भी परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको लेकर डीएम विशाल भारद्वाज ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया. डीएम ने प्रथम पड़ाव स्थल कोरौना स्थित द्वारिकाधीश तीर्थ, कुनेरा तीर्थ, ककरघटा घाट का निरीक्षण किया.
डीएम ने तैयारियों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को मिश्रिख-नैमिषारण्य क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और अलग-अलग पड़ावों पर की जा रही व्यवस्थाओं को देखा. जिलाधिकारी ने प्रथम पड़ाव स्थल कोरौना के निरीक्षण के दौरान यहां पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया. इसके बाद कुनेरा तीर्थ, ककरघटा घाट के साथ-साथ परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने 84 कोसी परिक्रमा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को भी तैयारियां समय से पूरा करवाने के निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि स्वच्छता के प्रबंध का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके अतिरिक्त परिक्रमा मार्गों को ठीक कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये. उन्होंने कहा कि प्रकाश का समुचित प्रबन्ध कर लिया जाए. पेयजल का भी समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये. इसके अलावा परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.