ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने राजस्व बढ़ाने और मूल्य नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक - डीएम विशाल भारद्वाज ने दिए निर्देश

यूपी के सीतापुर में डीएम ने राजस्व बढ़ाने और मूल्य नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए.

dm held meeting with officials in sitapur
dm held meeting with officials in sitapur
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:35 PM IST

सीतापुर: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजस्व बढ़ाने और मूल्य नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, वन विभाग, खनन, मण्डी समितियों एवं नगर निकायों में गत माह अर्जित हुए राजस्व के साथ प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की. साथ ही डीएम ने सभी विभागों को राजस्व एकत्रित करने का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

राजस्व बढ़ाने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही वाणिज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य से कम राजस्व अर्जित करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए. डीएम ने आबकारी, वन एवं खनन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के निर्देश भी दिए.


मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए डीएम ने की बैठक
इसके साथ ही डीएम विशाल भारद्वाज ने आलू, टमाटर और प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए भी अधिकारियों के साछ बैठक की. इस बैठक में जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जनपद के निजी शीतगृहों में रखे गए आलू और उसके सापेक्ष निकासी की स्थिति स्पष्ट की. बैठक में उपस्थित शीतगृह स्वामियों से कहा गया कि अपने शीतगृह से आलू की निकासी में तेजी लाएं, ताकि आलू की कीमतें नियंत्रित हो सकें. इसके अलावा टमाटर व प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए डीएम ने मंडी सचिव के प्रतिनिधि को आढ़तियों पर सख्ती करते हुए उनके पास भंड़ारित प्याज व टमाटर को बाजार में विक्रय के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

सीतापुर: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजस्व बढ़ाने और मूल्य नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, वन विभाग, खनन, मण्डी समितियों एवं नगर निकायों में गत माह अर्जित हुए राजस्व के साथ प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की. साथ ही डीएम ने सभी विभागों को राजस्व एकत्रित करने का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

राजस्व बढ़ाने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही वाणिज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य से कम राजस्व अर्जित करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए. डीएम ने आबकारी, वन एवं खनन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के निर्देश भी दिए.


मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए डीएम ने की बैठक
इसके साथ ही डीएम विशाल भारद्वाज ने आलू, टमाटर और प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए भी अधिकारियों के साछ बैठक की. इस बैठक में जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जनपद के निजी शीतगृहों में रखे गए आलू और उसके सापेक्ष निकासी की स्थिति स्पष्ट की. बैठक में उपस्थित शीतगृह स्वामियों से कहा गया कि अपने शीतगृह से आलू की निकासी में तेजी लाएं, ताकि आलू की कीमतें नियंत्रित हो सकें. इसके अलावा टमाटर व प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए डीएम ने मंडी सचिव के प्रतिनिधि को आढ़तियों पर सख्ती करते हुए उनके पास भंड़ारित प्याज व टमाटर को बाजार में विक्रय के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.