सीतापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यदायी संस्थाएं आवंटित कार्यों को समय से पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें. संबंधित विभाग के अधिकारी नियमित रूप से उसकी समीक्षा करें. पूर्ण कार्यों को तत्काल निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करके हैण्डओवर कराया जाए. जिससे जनता को परियोजना का लाभ समय से मिल सके.
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन द्वारा नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने सभी विभागों में संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि एनआरएलएम के अन्तर्गत लम्बित लक्ष्यों को तत्काल पूर्ण किया जाए.
उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जल निगम की पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व सोशल आडिट करा दिया जाए. स्वीकृत हैण्डपम्पों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता के आधार पूर्ण किए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए.
डीएम ने अधिशासी अधिकारी जल निगम को निर्देश दिए कि रिबोर होने वाले हैण्डपम्पों की स्थलीय जांच भी कर ली जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जिन परियोजनाओं में धनाभाव के कारण कार्य रूका हुआ है, उनमें विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए एवं अनुस्मारक प्रेषित कर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाए. जिससे परियोजना का कार्य समय से पूर्ण हो सके. उन्होंने सम्पर्क मार्ग, पीएचसी, सेतु निर्माण, सड़क निर्माण आदि कार्यों की भी समीक्षा की. अवशिष्ट प्रबधंन का कार्य शीघ्रता के साथ कराते हुए डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के निर्देश दिए. प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण का कार्य भी उन्होंने नियमानुसार समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.