सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जेल अधीक्षक के साथ स्थानीय आर.एम.पी.डिग्री कालेज में बनाई गई अस्थाई जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और वहां रह रहे बांग्लादेशी जमातियों से बातचीत की.
अस्थाई जेल में बांग्लादेश के रहने वाले तीन जमाती और एक असम का निवासी है. इन्हें कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कोविड 19 एल-1 हॉस्पिटल में रखा गया था. इसी दौरान इन बांग्लादेशी जमातियों के खिलाफ टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग करने का केस दर्ज कराया गया था. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करके कोर्ट में पेश किया गया था और बाद में उन्हें अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया.
जिलाधिकारी ने इस अस्थाई जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने बांग्लादेश के जमातियों में से एक की उसके परिजनों से मोबाइल फोन से वार्ता की व्यवस्था भी कराई. जेल अधीक्षक डी.सी. मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी ने यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. इनकी रिहाई के बाबत कोर्ट के आदेश पर निर्णय लिया जायेगा.