सीतापुर: सूबे के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को अचानक सीतापुर सीएचसी के निरीक्षण को पहुंच गए. जहां वो महमूदाबाद सीएचसी का हाल देखकर दंग रह गए. इस दौरान जब मंत्री अटेंडेंस रजिस्टर को चेक किया तो करीब 6 से अधिक कर्मचारी गायब मिले तो वहीं, कई ऐसे कर्मचारियों के बारे में भी पता चला, जो पिछले एक साल से रजिस्टर पर दस्तखत तक नहीं किए थे. यह देखकर मंत्री जी ने वहीं से सीएमओ को फोन कर दिया और सीएमओ को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने पूछा कि आप करते क्या हैं? आपने कब महमूदाबाद सीएचसी की विजिट की थी. अब मुझे ही कुछ करना होगा.
मंत्री ने सबसे पहले अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. जिसमें छह से अधिक कर्मचारी गायब मिले तो एक कर्मचारी के सालों से गायब होने पर डिप्टी सीएम भड़क गए. उन्होंने CHC अधीक्षक और CMO को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान कई अन्य खामियां मिलने से वो खासा नाराज दिखे.
वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जब से स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है, तभी से उनका औचक निरीक्षण जारी है. अभी हफ्ते भर पहले ही वो बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने गए थे. बाराबंकी जिला अस्पताल में पहुंचने पर उन्होंने पर्चा बनवाया, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड कक्ष समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया था. हर जगह उन्हें अव्यवस्था मिली थी. इस पर सीएमएस को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए थे. इससे पहले लखनऊ के केजीएमयू का भी डिप्टी सीएम ने निरीक्षण किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप