सीतापुर: जनपद में मंगलवार को एक हिरण अपने झुंड से बिछड़कर गांव में आ गया. कुत्तों से जान बचाने के चक्कर में हिरण गांव के एक घर में घुस गया. हिरण खेतों में लगी चाइनीज कटीली बाढ़ से गंभीर रूप से घायल था.
बिसवां थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सांडा के अंतर्गत सांडा गांव में मंगलवार सुबह 5 बजे एक एक हिरण अपने झुंड से बिछड़कर आबादी के करीब आ गया. कुत्तों से जान बचाने के चक्कर में हिरण एक घर में घुस गया. हिरण खेतों में लगी चाइनीज कटीली बाढ़ से गंभीर रूप से घायल था. बड़ी संख्या में लोग हिरण को देखने के लिए जमा हो गए. ग्रामीणों ने हिरण की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी. सूचना के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सांडा को सूचना दी.
उपनिरीक्षक सुरेश पाल सिंह मौके पर पहुंचकर हिरण को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय सांडा ले गए. साथ ही बताया कि इसे वन विभाग को सौंप कर, उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.