ETV Bharat / state

सीतापुर पहुंचा कमलेश तिवारी का शव, परिजनों ने की सीएम योगी को बुलाने की मांग - cm yogi adityanath

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का शव सीतापुर के महमूदाबाद निवास स्थान पहुंच गया है. शुक्रवार दो बदमाशों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. वहीं हालात को देखते हुए महमूदाबाद कस्बे में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

कमलेश तिवारी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:08 AM IST

सीतापुर: शुक्रवार को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की उनके ही कार्यालय में हत्या कर दी गई. उनके शव को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार देर रात सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे पहुंचाया गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना को लेकर कमलेश तिवारी के परिजनों से लेकर समर्थकों तक में आक्रोश देखने को मिल रहा है. परिजन सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने के साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. हालात को देखते हुए महमूदाबाद कस्बे में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

सीतापुर पहुंचा कमलेश तिवारी का शव.

सीतापुर पहुंचा कमलेश तिवारी का शव
बता दें कि सीतापुर के मूल निवासी कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के खुर्शीद बाग में निर्मम हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर लाया गया. प्रशासन ने महमूदाबाद कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दिया है. चारों तरफ बैरिकेडिंग और कमलेश तिवारी के घर पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है. कमलेश तिवारी के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

परिजनों ने प्रशासन पर लगाए आरोप
कमलेश तिवारी की मां और पत्नी का आरोप है कि कमलेश को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इसकी जानकारी शासन और प्रशासन को दी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

कमलेश तिवारी की पत्नी का कहना है जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. मौके पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार चुन-चुन कर हिंदूवादी नेताओं की हत्या करवा रही है, उससे सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लग रहा है. हम लोग लगातार पिछले दो सालों से शासन-प्रशासन से कह रहे थे कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करायी जाएं, लेकिन इस सरकार ने उनकी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के बजाय कम कर दी. इससे साफ जाहिर होता है कि योगी सरकार हिन्दुओं की कितनी बड़ी दुश्मन है.

इसे भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांडः सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार महमूदाबाद में ही कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इसके मद्देनजर फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है.

सीतापुर: शुक्रवार को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की उनके ही कार्यालय में हत्या कर दी गई. उनके शव को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार देर रात सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे पहुंचाया गया. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना को लेकर कमलेश तिवारी के परिजनों से लेकर समर्थकों तक में आक्रोश देखने को मिल रहा है. परिजन सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने के साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. हालात को देखते हुए महमूदाबाद कस्बे में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

सीतापुर पहुंचा कमलेश तिवारी का शव.

सीतापुर पहुंचा कमलेश तिवारी का शव
बता दें कि सीतापुर के मूल निवासी कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के खुर्शीद बाग में निर्मम हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर लाया गया. प्रशासन ने महमूदाबाद कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दिया है. चारों तरफ बैरिकेडिंग और कमलेश तिवारी के घर पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है. कमलेश तिवारी के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

परिजनों ने प्रशासन पर लगाए आरोप
कमलेश तिवारी की मां और पत्नी का आरोप है कि कमलेश को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इसकी जानकारी शासन और प्रशासन को दी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

कमलेश तिवारी की पत्नी का कहना है जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. मौके पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार चुन-चुन कर हिंदूवादी नेताओं की हत्या करवा रही है, उससे सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लग रहा है. हम लोग लगातार पिछले दो सालों से शासन-प्रशासन से कह रहे थे कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करायी जाएं, लेकिन इस सरकार ने उनकी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के बजाय कम कर दी. इससे साफ जाहिर होता है कि योगी सरकार हिन्दुओं की कितनी बड़ी दुश्मन है.

इसे भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांडः सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार महमूदाबाद में ही कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इसके मद्देनजर फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है.

Intro:सीतापुर - राजधानी लखनऊ में हत्या का शिकार हुए हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में पहुंचा दिया गया है जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कराए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है. हालांकि इस घटना को लेकर कमलेश तिवारी के परिजनों से लेकर समर्थकों तक मे कोहराम मचा हुआ है और उनमें जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.अब वे सीएम योगी आदित्यनाथ को यहीं पर बुलाने के साथ ही हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.हालातो को देखते हुए महमूदाबाद कस्बे में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देर रात से ही तैनात कर दिया गया है और खास निगरानी बरती जा रही है.

आपको बताते चले कि सीतापुर के मूल निवासी कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के खुर्शीद बाग में निर्मम हत्या कर दी गई थी. काफी तनावपूर्ण माहौल में पोस्टमार्टम हाउस से जैसे ही पार्थिव शरीर को सीतापुर लाने की ख़बर जिला प्रशासन को मिली,आनन-फानन में महमूदाबाद क़स्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गयी.चारों तरफ बैरिकेटिंग और कमलेश तिवारी के घर पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया. जैसे ही कमलेश का शव उनके घर पर पहुंचा, परिजनों ने अपना पूरा गुस्सा पुलिस पर ही उतार दिया.उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर गम्भीर सवाल खड़े किए हैं. मृतक कमलेश तिवारी की माँ और पत्नी का आरोप है कि कमलेश को लगातार धमकियां मिल रही थी जिसकी जानकारी शासन और प्रशासन को दी गयी थी लेकिन उसके बावजूद भी सरकारी तंत्र के कानों पर कोई जूँ नही रेंगी जिसके चलते हत्या की वारदात हो गई. कमलेश तिवारी की पत्नी का कहना है जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नही आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नही होगा,वहीं मौके पर पहुंचे मृतक कमलेश तिवारी की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार चुन-चुन कर हिंदूवादी नेताओं की हत्या करवा रही है उससे सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है.हम लोग लगातार पिछले दो सालों से शासन-प्रशासन से कह रहे थे कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करायी जाएं लेकिन इस सरकार ने उनकी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के बजाय कम कर दी, इससे साफ ज़ाहिर होता है कि योगी सरकार हिन्दूओं की कितनी बड़ी दुश्मन है.हम अब सरकार को कतई चैन से नहीं बैठने देंगे.

कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार महमूदाबाद में ही कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं जिसके मद्देनजर फ़िलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है.

बाइट-किरन (कमलेश की पत्नी)
बाइट-राजेश मणि त्रिपाठी (राष्ट्रीय महासचिव-हिंदू समाज पार्टी)


Body:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्टConclusion:9415084887
Last Updated : Oct 19, 2019, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.