ETV Bharat / state

सीतापुर: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - सीतापुर में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल में एक शादी में शामिल होने गया था. वहीं किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

पेड़ से लटकता मिला शव.
पेड़ से लटकता मिला शव.
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:43 PM IST

सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के केसरा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. पेड़ पर लटका हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, केसरा निवासी सुरेन्द्र की शादी ग्राम मनिकापुर (कोतवाली मिश्रिख) निवासी दयाशंकर की पुत्री के साथ हुई थी. सुरेन्द्र की तीन लड़कियां हैं. मंगलवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग बाहर शौच के लिए गए तो तालाब के पास एक आम के पेड़ से रस्सी पर लटकते हुए सुरेन्द्र के शव को देखा. इसके बाद मछरेहटा पुलिस को सूचना दी गई.

मृतक के भाई नीरज ने बताया कि सुरेन्द्र अपने साले की शादी में परिवार सहित शनिवार को मनिकापुर अपनी ससुराल गया था. सोमवार की रात को ससुराल में कुछ झगड़ा हुआ था. उसके बाद पता नहीं कैसे सुरेन्द्र यहां पहुंचा, जबकि मोटरसाइकिल अभी भी ससुराल में ही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि थाने में तहरीर नहीं आयी है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2793

सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के केसरा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. पेड़ पर लटका हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, केसरा निवासी सुरेन्द्र की शादी ग्राम मनिकापुर (कोतवाली मिश्रिख) निवासी दयाशंकर की पुत्री के साथ हुई थी. सुरेन्द्र की तीन लड़कियां हैं. मंगलवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग बाहर शौच के लिए गए तो तालाब के पास एक आम के पेड़ से रस्सी पर लटकते हुए सुरेन्द्र के शव को देखा. इसके बाद मछरेहटा पुलिस को सूचना दी गई.

मृतक के भाई नीरज ने बताया कि सुरेन्द्र अपने साले की शादी में परिवार सहित शनिवार को मनिकापुर अपनी ससुराल गया था. सोमवार की रात को ससुराल में कुछ झगड़ा हुआ था. उसके बाद पता नहीं कैसे सुरेन्द्र यहां पहुंचा, जबकि मोटरसाइकिल अभी भी ससुराल में ही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि थाने में तहरीर नहीं आयी है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2793

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.