ETV Bharat / state

पहले बेटी-फिर पिता ने लगाई फांसी, डबल सुसाइड से सनसनी - सीतापुर खबर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पहले पुत्री और फिर पिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डबल सुसाइड से सनसनी
डबल सुसाइड से सनसनी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:20 PM IST

सीतापुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, पहले पुत्री और फिर पिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. डबल सुसाइड के इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मामला जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के नानकारी गांव का है. बताया जाता है कि पुत्री अपनी मां की मौत के बाद से काफी परेशान रहती थी. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पिता ने भी पुत्री के वियोग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


सीतापुर के कोतवाली देहात के गुलाबपुर गांव निवासी सूरज अपनी तीन बेटियों के साथ खैराबाद थाना इलाके के नानकारी गांव में किराए के मकान में रहता था. सूरज सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करता था. सूरज की पत्नी की मौत करीब 2 साल पहले हो गई थी. मां की मौत से बेटी शालू मानसिक रूप से परेशान रहती थी. इसी के चलते पुत्री शालू ने बीते मंगलवार की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बताते हैं कि बेटी के शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के बाद पिता सूरज काफी बेचैन था उसके बाद पिता सूरज ने भी घर के अंदर उसी पंखे से लटककर बुधवार को जान दे दी. इस घटना से समूचे इलाके में हड़कंम मच गया. ग्रामीणों ने ह्रदय विदारक घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता सूरज के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


वहीं इस मामले में सीओ पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि खैराबाद थाना इलाके की नानकारी गांव में बुधवार को एक युवती द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या की गई. जिसके कई घंटों बाद बीते बुधवार को उसके पिता के द्वारा भी आत्महत्या कर ली गई. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. लड़की की मां की मृत्यु लगभग 2 वर्ष पहले डिलीवरी के दौरान हुई थी. पुलिस ने कहा कि अभी इस संदर्भ में कोई बात नहीं कही जा सकती है कि मृत्यु का यही कारण है या कोई और.

सीतापुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, पहले पुत्री और फिर पिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. डबल सुसाइड के इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मामला जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के नानकारी गांव का है. बताया जाता है कि पुत्री अपनी मां की मौत के बाद से काफी परेशान रहती थी. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पिता ने भी पुत्री के वियोग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


सीतापुर के कोतवाली देहात के गुलाबपुर गांव निवासी सूरज अपनी तीन बेटियों के साथ खैराबाद थाना इलाके के नानकारी गांव में किराए के मकान में रहता था. सूरज सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करता था. सूरज की पत्नी की मौत करीब 2 साल पहले हो गई थी. मां की मौत से बेटी शालू मानसिक रूप से परेशान रहती थी. इसी के चलते पुत्री शालू ने बीते मंगलवार की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बताते हैं कि बेटी के शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के बाद पिता सूरज काफी बेचैन था उसके बाद पिता सूरज ने भी घर के अंदर उसी पंखे से लटककर बुधवार को जान दे दी. इस घटना से समूचे इलाके में हड़कंम मच गया. ग्रामीणों ने ह्रदय विदारक घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता सूरज के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


वहीं इस मामले में सीओ पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि खैराबाद थाना इलाके की नानकारी गांव में बुधवार को एक युवती द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या की गई. जिसके कई घंटों बाद बीते बुधवार को उसके पिता के द्वारा भी आत्महत्या कर ली गई. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. लड़की की मां की मृत्यु लगभग 2 वर्ष पहले डिलीवरी के दौरान हुई थी. पुलिस ने कहा कि अभी इस संदर्भ में कोई बात नहीं कही जा सकती है कि मृत्यु का यही कारण है या कोई और.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.