सीतापुर: शादी-ब्याह के लिए सरकारी स्कूलों के दुरुपयोग का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. हाल ही में स्कूलों में बारात रुकने के दो मामले काफी चर्चा में आये हैं. जिसको लेकर शिक्षक संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं बीएसए ने दोनों मामलों में जांच के आदेश दिए हैं.
प्रधानाध्यापक को दी धमकी:
- 12 मई को प्राथमिक विद्यालय देवरिया में बारात रुकवाने के लिए इंस्पेक्टर महोली ने प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार दीक्षित को फोन किया था.
- इस पर प्रधानाध्यापक ने स्कूल परिसर में बारात को ठहराने से इंकार कर दिया.
- इसके बावजूद इंस्पेक्टर ने स्कूल की चाभी देने पर दबाव डाला और धमकी भी दी.
- इस संबंध में शिक्षक संगठन ने महोली के तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.
स्कूल में हुआ जमकर डांस:
- अदौरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी पिछले दिनों एक बारात रुकी थी.
- बारात ठहरने के दौरान यहां डांसरों ने जमकर डांस किया.
- डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया.
'सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्कूलो में बारात रोकने की मनाही है, इन दोनों मामलों में दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है'.
- अजय कुमार, बीएसए