ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश तोताराम पासी गिरफ्तार, 17 मुकदमों में था वांछित - Totaram Pasi arrested

सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. उस पर गंभीर धाराओं में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

encounter in Sitapur
encounter in Sitapur
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 11:41 AM IST

मुठभेड़ की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

सीतापुरः जिले की एसओजी और तालगांव पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश तोताराम पासी को गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से वांछित चल रहा था. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. तोताराम पासी पर 17 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात तालगांव क्षेत्र के पास सलेमपुर मोड़ पर गिरफ्तार किया गया. मौके पर खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस फायरिंग में अभियुक्त को पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी रवाना कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, धमधमपुर थाना रेउसा के रहने वाला तोताराम पासी 25000 रुपये का इनामी है. वह अभ्यस्त किस्म का अपराधी है. इसके विरूद्ध चोरी, नकबजनी और हत्या का प्रयास जैसे लगभग 17 मामले दर्ज हैं. मौके पर उसके कब्जे से एक मोबाइल, एक तमंचा, जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. चर्चा ये भी है कि एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान से आपराधिक घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी और फायरिंग, 3 गिरफ्तार

मुठभेड़ की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

सीतापुरः जिले की एसओजी और तालगांव पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश तोताराम पासी को गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से वांछित चल रहा था. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. तोताराम पासी पर 17 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात तालगांव क्षेत्र के पास सलेमपुर मोड़ पर गिरफ्तार किया गया. मौके पर खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस फायरिंग में अभियुक्त को पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी रवाना कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, धमधमपुर थाना रेउसा के रहने वाला तोताराम पासी 25000 रुपये का इनामी है. वह अभ्यस्त किस्म का अपराधी है. इसके विरूद्ध चोरी, नकबजनी और हत्या का प्रयास जैसे लगभग 17 मामले दर्ज हैं. मौके पर उसके कब्जे से एक मोबाइल, एक तमंचा, जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. चर्चा ये भी है कि एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान से आपराधिक घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी और फायरिंग, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.