ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगस्टर डेविड की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क - religious conversion in sitapur

सीतापुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगस्टर डेविड की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर दिया है. जिला प्रशासन ने महमूदाबाद तहसील स्थित प्रॉपर्टी को सीज किया है.

crime news Sitapur
crime news Sitapur
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 1:45 PM IST

गैंगेस्टर डेविड की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया.

सीतापुरः जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगेस्टर डेविड अस्थाना पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने डेविड की एक करोड़ 4 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. बता दें कि नाइजीरियन और लखनऊ के कुछ लोगों के साथ मिलकर डेविड भोले-भाले लोगों का धर्म परिवर्तित कराता था, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

दरअसल, गैंगेस्टर डेविड अस्थाना उर्फ सोनू प्रभाकर को पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप साबित होने के बाद उसे जले भेज दिया गया. इस काम में उसका नाइजीरियन नागरिक और स्थानीय लोगों भी मदद करते थे. लोगों को पैसे और अन्य चीजों का लालच देकर ये लोग धर्म परिवर्तन कराते थे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने नाइजीरियन नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया और अन्य पर विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो और लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा, पैमाइश के लिए ले रहे थे रुपये

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीतापुर जिला प्रशासन ने डेविड के महमूदाबाद तहसील स्थित प्रॉपर्टी को जब्त किया गया. प्रॉपटी में एक चर्च भी था, जिसे डीएम के निर्देश पर सीज किया गया है. मामले में अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई करने के आदेश हैं.

ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर शातिर ठग ने 210 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ये भी पढ़ेंः थाना प्रभारी कराता है गंदे काम! उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

गैंगेस्टर डेविड की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया.

सीतापुरः जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगेस्टर डेविड अस्थाना पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने डेविड की एक करोड़ 4 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. बता दें कि नाइजीरियन और लखनऊ के कुछ लोगों के साथ मिलकर डेविड भोले-भाले लोगों का धर्म परिवर्तित कराता था, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

दरअसल, गैंगेस्टर डेविड अस्थाना उर्फ सोनू प्रभाकर को पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप साबित होने के बाद उसे जले भेज दिया गया. इस काम में उसका नाइजीरियन नागरिक और स्थानीय लोगों भी मदद करते थे. लोगों को पैसे और अन्य चीजों का लालच देकर ये लोग धर्म परिवर्तन कराते थे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने नाइजीरियन नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया और अन्य पर विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो और लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा, पैमाइश के लिए ले रहे थे रुपये

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीतापुर जिला प्रशासन ने डेविड के महमूदाबाद तहसील स्थित प्रॉपर्टी को जब्त किया गया. प्रॉपटी में एक चर्च भी था, जिसे डीएम के निर्देश पर सीज किया गया है. मामले में अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई करने के आदेश हैं.

ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर शातिर ठग ने 210 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ये भी पढ़ेंः थाना प्रभारी कराता है गंदे काम! उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Aug 12, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.