सीतापुर: गुरुवार को जिले के महोली कोतवाली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र और छात्रा ने ट्रेन के सामने कुदकर अपनी जान दे दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कराकर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छात्र और छात्रा ने ट्रेन से कुदकर दी जान
- मामला जिले के महोली कोतवाली का है.
- जहां महोली कस्बे के मोहल्ला भट्ठा निवासी अनिल आर्या और ग्राम लौकी फरीदपुर निवासी निशा श्रीवास्तव प्रेम संबंध में थे.
- गुरुवार की दोपहर 12 बजे दोनों को महोली रेलवे स्टेशन की तरफ देखा गया था.
- दोनों के शव महोली रेलवे स्टेशन के आउटर के पास रेल पटरी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- फिलहाल दोनों के परिजन इस घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: पिता के अपमान से दुखी बेटे ने मौत को लगाया गले