सीतापुर: बुधवार को सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी युवक की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद युवक के सम्पर्क में आने वाले मांं, पत्नी, बेटी, भांजी और ससुराल पक्ष सहित 55 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे.
शुक्रवार को इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रसाशन ने राहत की सांस ली. युवक के संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने सिधौली के एक हिस्से सहित लगभग डेढ़ किलोमीटर इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है.
सिधौली सीएचसी प्रभारी डॉ. आर. के. वर्मा ने बताया कि गोपालपुर निवासी एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. यह युवक लखनऊ के साढामऊ सीएचसी में कार्यरत है. इसके बाद उसके सम्पर्क में आने वाले 55 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.