सीतापुर: जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले के कोरोना संक्रमित एक प्रधान पति की केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में कोरोना मरीज की ये पहली मौत है. प्रशासन और अधिकारियों की टीमों ने मृतक के शहरी और ग्रामीण इलाके में स्थित मकानों का जायजा लेकर संपर्क में आये लोगों को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है.
मिश्रिख तहसील के अंतर्गत विकासखण्ड मछरेहटा के ग्राम घाघपुर मजरा जालेपारा के प्रधान पति की 3 जुलाई की रात तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू रेफर कर दिया था. बीते शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार को गांव के बाहर मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में परिवार के सिर्फ चार लोग ही मौजूद थे.
सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने कहा कि मृतक के संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है. कुछ लोगों की टेस्टिंग कराई जा चुकी है. कुछ लोगों की टेस्टिंग अभी बाकी है. इलाज के दौरान मृतक के साथ रहे लोगों की रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा गांव और शहर के मोहल्ला शास्त्रीनगर आवास के इर्द-गिर्द साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. कोविड से बचाव के एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक निजी चिकित्सक ने भी प्रधान पति का उपचार किया था. चिकित्सक के क्लीनिक पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी है. उनके संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन कराया जाएगा.