सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य महकमे की टीम लगातार बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण करने और उन्हें आइसोलेट करने के प्रयासों में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-महोबा: सरकार के आदेश की अनदेखी, प्राइवेट स्कूल में कराई गई परीक्षा
सीएमओ ने बताया कि शनिवार को बिसवां के कुतुबपुर निवासी पिता-पुत्र को ओमान से लौटने के बाद बीमारी के कारण भर्ती कराया गया था, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. उनके साथ आए अन्य पांच लोगों को परीक्षण के बाद कोरोना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का लक्षण न होने पर घर जाने की सलाह दी गई है.
सीएमओ के अनुसार पूरे जिले में स्वास्थ्य टीमें सक्रिय है और उन्हें जरूरी संसाधनों से लैस किया गया है. अभी तक जिले में एक भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है.