सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस का खौफ राशन वितरण व्यवस्था पर भी असर डाल रहा है. सरकारी राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक सिस्टम होने के कारण लोग संक्रमण की आशंका के कारण जाने से परहेज कर रहे हैं. राशन दुकानदारों ने उपभोक्ताओं की इस समस्या को गंभीरता से लिया है. वहीं जिलाधिकारी ने राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं के संक्रमण से बचाव के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
महामारी घोषित होने के बाद कोरोना वायरस को लेकर लोगों में काफी हद तक भय है. सरकार ने एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है और इसी लिहाज से स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करा दिया गया है. यहां तक कि सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक सिस्टम की हाजिरी बंद कर दी गई है, लेकिन राशन वितरण प्रणाली में अभी भी यह व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं को राशन लेने में परहेज करना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने इस नजरिए से राशन दुकानों का जायजा लेते हुए राशन उपभोक्ताओं और कोटेदार से बातचीत की. उपभोक्ताओं ने कोरोना को लेकर अपनी आशंकाएं जाहिर की. उपभोक्ताओं ने बताया कि अधिकातर महिलाएं ही राशन लेने दुकानों पर जाती थी, लेकिन वे कोरोना वायरस के चलते बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण राशन लेने से परहेज कर रही हैं.
राशन कोटेदार ने बताया कि इसके मद्देनजर उन्होंने सेनेटाइजर की व्यवस्था की थी, लेकिन उसके बावजूद उपभोक्ता बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन लेने में गुरेज कर रहे हैं. डीएम ने बताया कि डीएसओ के माध्यम से सभी राशन दुकानों पर इसके बचाव के उपाय कराने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- सीतापुर: कच्ची शराब से तीन मौतों के बाद जागा आबकारी विभाग, कई स्थानों पर छापेमारी