सीतापुर: सीतापुर-लखीमपुर रेल लाइन के शुरू होने में अभी कुछ वक्त और लग सकता है. वजह यह कि इस कार्य में कई विभागों की एनओसी अभी जारी नहीं हुई है. परियोजना के महत्व को देखते हुए डीएम ने संबंधित विभागों को जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. रेल मंत्रालय ने एक दशक से ज्यादा पुरानी लखनऊ से लखीमपुर मीटर गेज रेल लाइन को ब्रॉड गेज लाइन में बदलने का निर्णय लेते हुए इस परियोजना को मंजूरी दी थी.
क्या है पूरा मामला-
- पहले चरण में लखनऊ से सीतापुर के बीच आमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया.
- फिर लखीमपुर रेल सेवा को बंदकर उस पर आमान परिवर्तन का कार्य शुरू किया गया.
- करीब दो वर्ष से ज्यादा समय से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप है, निर्माण कार्य चल रहा है.
- इस रुट पर रेल सेवा शुरू करने से पहले पेड़ो की कटान की गयी.
- कुछ स्थानों पर भूमि के आवंटन का कार्य संबंधित विभागों के समन्वय से होना है, जिसको लेकर अभी विलम्ब है.
इस महत्वपूर्ण परियोजना की प्रगति की प्रदेश सरकार और भारत सरकार के स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है.इसमें वन एवं राजस्व विभाग को विशेष रूप से इस कार्य के लिए निर्देशित किया गया है जिससे एनओसी आदि का काम पूरा करा लिया जाय और रेल सेवा का संचालन जल्द शुरू हो सके.
-अखिलेश तिवारी, जिलाधिकारी