सीतापुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीतापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबन्दी और गब्बर सिंह टैक्स लगाकर नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है.
जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा
- पीएम मोदी 56 इंच का सीना दिखाकर, विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने वाले थे.
- लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आये थे.
- 2019 के चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आएगी और हम किसानों के लिए कानून बनाएंगे.
- हम ऐसा कानून बनाएंगे कि किसी भी किसान को कर्ज चुका न पाने पर जेल न जाना पड़े.
- उन्होंने कहा पीएम मोदी अपने वादे पर खरा नहीं उतर सके.
- पांच साल में उन्होंने देश की आम जनता को नहीं बल्कि गिने-चुने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है.
- उन्होंने कहा नोटबन्दी और गब्बर सिंह टैक्स लगाकर नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है.
- किसानों के साथ अन्याय किया है और मंहगाई बढ़ाकर आम जनता पर बोझ बढ़ा दिया है.